सेक्टर खेल प्रतियोगिता संपन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा कराई गई खेल स्पर्धा
खेलों से होता है शारीरिक मानसिक विकास : तिवारी
मझौली
स्वामी विवेकानंद जयंती व मकर संक्रांति के अवसर पर यज्ञशाला मैदान मोहला में स्वयंसेवी नवांकुर संस्था अध्यक्ष विमल किशोर यादव नवांकुर संस्था खलरी अध्यक्ष सुलभ मिश्रा व ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां तालाखेड़ा अध्यक्ष प्रवीण साहू खिरका टोला से पंकज दुबे घनश्याम दास पटेल करहैया टोला से शैलेश कुर्मी महगवां से सनिल यादव दुर्गेश कोल मोहला से राहुल मिश्रा के सहयोग से विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर, दौड़ 200 मीटर दौड़, कबड्डी, संगीत कुर्सी प्रमुख रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 से प्रतिनिधि उर्मिला शिवाधार सेन विशिष्ट अतिथि मोहला सरपंच शिव कुमारी कोल के द्वारा उद्घाटन किया गया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जबलपुर जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी विकासखंड समन्वयक तृप्ति मिश्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में (सीएमसीएलडीपी) मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता नीरज दुबे मनीष अवस्थी मुकेश साहू सतीश पाठक सरण पटेल की उपस्थिति रही खेल में नियम पूर्वक सहयोग प्रदान करने में नीलेश विश्वकर्मा अतुल कुशवाहा अंकित कुशवाहा आनंद कुशवाहा अतुल पटेल अनिरुद्ध तिवारी योगेश पटेल गणेश पटेल राज पटेल विजय दीपांकर आदित्य कुशवाहा नितेश पटेल अजय दीपांकर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ कबड्डी ,दौड धनगवाॅ खलरी और मोहला विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया साथ ही भविष्य में अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहन दिया गया खेल स्पर्धा में क्षेत्र के ग्राम धनगवाॅ मोहला बरगी खलरी पहरूआ ताला खेड़ा अमोच के युवाओं ने प्रतिनिधित्व किया।