विवेक देशमुख
बिलासपुर। प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखने के विरोध में मस्तूरी विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी के नेतृत्व में चार दिवसीय पद यात्रा दूसरे दिन मस्तूरी मंडल के टिकारी से भारत माता के जयकारे के साथ प्रारंभ हुई। बता दें कि ये पद यात्रा सोमवार को ग्राम ओखर से प्रारंभ हुई है जो 4 दिनों तक चलेगी जिसमें मस्तूरी विधायक अपने विधानसभा की जनता एवं समर्थकों के साथ लगभग 50 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे
आज पद यात्रा के शुभारभ के दौरान मस्तूरी विधायक ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और केन्द्र सरकार द्धारा अतिरिक्त 5 किलो न देने सहित प्रधानमन्त्री आवास योजना के लाभ को आम जानता को न देने व प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार राजस्व मामलों में हो रही आर्थिक लापरवाही को लेकर राज्य सरकार को घेरा
ज्ञात हो कि इस पदयात्रा में मस्तूरी विधायक राज्य सरकार की विफलताओं और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रयास को लेकर ये यात्रा कर रहे हैं इस पदयात्रा में मस्तूरी मंडल अध्यक्ष विजय, अंचल, मल्हार मंडल महामंत्री रंजीत सिंह, मस्तूरी मंडल महामंत्री पवन श्रीवास, विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह ,संतोष मिश्रा , विधायक प्रतिनिधी जिला पंचायत द्वारिका टंडन, और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और सैकड़ों जनसमूह के साथ यह यात्रा प्रारंभ हुई इस पदयात्रा के दूसरे दिन मस्तूरी विधानसभा से सैकड़ों लोगों इस पदयात्रा में शामिल हुए ।