बिलासपुर l बीती रात तेज रफ़्तार ट्रक के चपेट में आने से देवरीखुर्द निवासी युवक की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार गुलाब नगर के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। रात करीब 9.30 बजे की घटना है। ट्रक मोपका की ओर से आ रहा था। गुलाब नगर के सामने सड़क सकरी है।
ट्रक ने पीछे से उसे टक्कर मारी
तो युवक बाइक सहित पहिए के नीचे आ गया। आधा शरीर पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही
मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पहुंची
और शव काे उठवाकर सिम्स मरच्यूरी भेजा।
युवक का नाम आकाश निषाद है तोरवा
क्षेत्र के देवरीखुर्द बरखदान का रहने वाला । बाइक किसी और की है। मृतक की उम्र
करीब 24 साल है।
पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। देर रात तक उसके परिजनों
का भी पता नहीं चला था।
महोल्ले में पसरा मातम
आकाश की मौत की सुचना के बाद महोल्लेमहूले में मातम छा गया है आकाश काफी मिलनसार और परिवार का लाडला था
मोपका से वसंत विहार तक खतरनाक है सड़क
मोपका से वसंत विहार तक सड़क काफी खतरनाक है। दोनों ओर से यह संकरी है और सर्पाकार बनी है। किनारे से यह काफी कटी हुई है। ट्रक में भवन निर्माण सामग्री भरी हुई थी।