सब जेल सिहोरा में अपराध न करने के संकल्प के साथ हुआ आनन्दोत्सव का समापन
सिहोरा
सब जेल सिहोरा में तीन दिवसीय आनन्दोत्सव के अंतिम दिन हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट जबलपुर के सुनील खांडेकर ने बंदियों व स्टॉफ को ध्यान करना सिखाया एवं बन्दियों ने भी ध्यान से मन स्थिर होना बताया । साथ ही बन्दियों खेलकूद प्रतियोगिता के क्रम में आज खो-खो प्रतियोगिता करवायी गई जिसे लेकर बन्दियों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर स्व सेवा संयोजन समिति की
अध्यक्ष श्रीमती सुषमा कलचुरी, हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट जबलपुर के शरद श्रीवास्तव, श्रीमती अरुणलता श्रीवास्तव, घनश्याम वर्मन, सोनम नायक एवं समस्त जेल स्टॉफ उपस्थित थे। समापन अवसर पर सभी खेल प्रतियोगिता के विजेता बन्दियों को पुरस्कृत किया गया।जेलर दिलीप नायक ने स्व सेवा संयोजन समिति एवं हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट का आभार माना और अंत में बन्दियों द्वारा भविष्य में अपराध न करने का संकल्प लेकर आनन्दोत्सव का समापन किया गया।