विवेक देशमुख
बिलासपुर ।मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़पार खोरसी में जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर द्वारा तीन लाख की लागत से बनने वाली 130 मीटर की सीसी रोड वार्ड नंबर 17,18 में भूमि पूजन कार्य विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि धीरेंद्र सोनी, उपसरपंच हरीशचंद्र भारद्वाज, पूर्व उप सरपंच रघु यादव, देवी प्रसाद कुर्रे, द्वारपाल लहरे,सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। तो वही ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले कीचड़युक्त सड़क में चलाना पड़ता था अब सी सी रोड बनने से पक्की सड़क हम ग्राम वासियों को मिलने से रास्ता और सुगम हो जायेगा।