पक्का मकान मिलने से नर्धू राम को मिली बंदरों के उत्पात से राहत
विवेक देशमुख
नर्धू राम अपने जर्जर हो चुके कच्चे मकान में निवास कर रहे थे। बढ़ती उम्र के साथ कच्चे मकान में निवास करने पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी बढ़ रही थे। तंगहाली के चलते उनके लिए पक्का मकान एक सपने के समान था। कच्चे मकान में बरसात में पानी का टपकना, घर में गंदे पानी का आने जैसी समस्या से तो जैसे तैसे जूझ ही रहे थे। इसके अलावा बंदरो के उत्पात से भी दो-चार होना पड़ रहा था। बंदरों द्वारा कच्चे मकान के छत में उछल कूद कर खप्पर तोड़ देने सहित बहुत सारी समस्याओं से उन्हें जूझना पड़ रहा था।
नर्धू प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्र थे, जिससे उन्हें इस योजना के तहत पक्का आवास 2019_20 में स्वीकृत हुआ। उनके आवास निर्माण का कार्य तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक की सहायता से पूर्ण किया गया,जिसमें वह अभी खुशहाल जीवन जी रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उनका पक्का मकान का सपना पूरा हुआ । उन्हें बंदरों के उत्पात से भी राहत मिल गई है। नर्धू ने शासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रही है और वे खुशी से बेहतर तरीके से जीवन यापन कर रहे हैं।