खितौला में फंदे पर लटकने के कारण मौत
सिहोरा
खितौला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दस वर्षीय बालक की रविवार को फंदे पर लटकने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खितौला निवासी दंपत्ति के पांच बच्चे है। महिला दोपहर में घर के बाहर थी। चार बच्चे बाहर खेल रहे थे। इस दौरान महिला का दस वर्षीय बेटा घर के भीतर गया और फंदे पर लटक गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बालक ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।