जांजगीर। कोसा नगरी चांपा का निकटतम ग्राम पंचायत बिरगहनी के प्राथमिक स्कूल के सामने चाय दुकान के नाम पर शराब परोसी जा रही है और इसका बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा है । मिली जानकारी के अनुसार चांपा का निकटतम ग्राम बिरगहनी में 1 किलोमीटर के दायरे में माध्यमिक शाला बिरगहनी , बालिका प्राथमिक शाला बिरगहनी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगहनी संचालित है । बताया जा रहा है कि माध्यमिक शाला बिरगहनी के सामने एक चाय की दुकान है जहां खुलेआम दिन में भी शराब बेची और परोसी भी जा रही है । शराब पीकर शराबी कभी बच्चों से उलझते हैं तो कभी शिक्षकों को गाली गलौज करते हैं इस बात की मौखिक शिकायत शिक्षकों के द्वारा बीडीसी सरपंच और पंचो से की जा चुकी है इसके अलावा इन शराबियों के द्वारा स्कूल परिसर में शराब की बोतल भी तोड़ कर फेंक दी जाती है जो कभी-कभी बच्चों को लग जाने से चोट भी पहुंचाते हैं । यहां के लोगों ने अपनी तकलीफ साझा करते हुए बताया कि यहां कच्ची शराब पिसौद से लाकर बेची जा रही है और साथ ही इस कच्ची शराब में रानी गोली डालकर उसे और नशीला बनाया जाता है जो फेफड़ों को बहुत तेजी से क्षतिग्रस्त करता है ।
शराब के नशे में स्कूली बच्चों के आने से अभिभावकों में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को लेकर आक्रोश व्याप्त है । क्षेत्र क्रमांक 19 के जनपद पंचायत सदस्य इतवारी ने बताया कि उनके द्वारा इस आशय की शिकायत कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार तथा थाना में की गई है लेकिन मात्र औपचारिकता के अब तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण स्कूल टाइम पर भी यहां शराब की बिक्री की जा रही है । इस विषय में बीडीसी इतवारी पटेल के द्वारा यह भी बताया गया है कि मेरे द्वारा जब उन्हें मना किया जाता है तो वे सीधे धमकी देते हुए कहते हैं कि जाओ जिसे चाहे शिकायत कर दो आबकारी विभाग मेरी मुट्ठी में है । यह सच भी है कि ये शराब कोचिया और माफिया बिना पुलिस और आबकारी विभाग की मदद के ये गंदा धंधा खुलेआम नहीं चला सकतें हैं । ऐसा नहीं है कि शिकायत दर्ज कराने पर कार्रवाई नहीं हुई है । कार्यवाही की खानापूर्ति की गयी है बल्कि इस बहाने आबकारी विभाग ने इन शराब माफियाओं की मेहमाननवाजी का भरपूर आनंद लिया है ।
मैंने कलेक्टर तक इसकी शिकायत की है पर केवल नाममात्र की कार्यवाही हुई है । खुलेआम शराब बेची और परोसी जा रही है ।
बीडीसी इतवारी पटेल