साक्षरता बैठक शासकीय प्राथमिक शाला लखराम में संपन्न
शत प्रतिशत साक्षरता हासिल करने का संकल्प लिया
सिहोरा
शासकीय प्राथमिक शाला लखराम में दोपहर 12 से साक्षरता कार्यक्रम की सुचारू संचालन हेतु वार्ड क्रमांक 14 तिलक वार्ड लखराम के साक्षर महिला पुरुषों की बैठक आयोजित की गई । बैठक के आयोजन में वार्ड के गणमान्य नागरिक नरेंद्र अग्निहोत्री की अध्यक्षता एवं प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी, योगेंद्र मिश्रा प्राथमिक शिक्षक, तहमीना अंसारीसहायक शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी पटेल, सहायक सुनीता कोरी की उपस्थिति में आयोजित की गई। उपस्थित असाक्षर महिला पुरुषों को प्रधान अध्यापक अशोक तिवारी द्वारा बताया गया कि उन्हें असाक्षर से साक्षर बनाना है, पढ़ना लिखना सिखाना है, वार्ड में अक्षरसाथी के रूप में कुमारी वर्षा डुमार एवं कुमारी शिवानी डुमार नियुक्त हैं। उनके द्वारा असाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु कक्षाएं संचालित की जावेगी और उन सभी का पंजीयन कर पढ़ना लिखना सिखाया जाएगा। वार्ड के सभी असाक्षर की कक्षाएं लगाने का समय वार्ड के असाक्षरों की सुविधा के अनुसार निर्धारित करने कहा गया।
प्रधानाध्यापक द्वारा असाक्षर साथियों की उपस्थित में महिला पुरुषों से कहा गया कि हम सभी को शत-प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य हासिल करना है ।बैठक में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी ,नरेंद्र अग्निहोत्री, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी पटेल ,प्राथमिक शिक्षक योगेंद्र मिश्रा, सहायक शिक्षक तहमीना अंसारी ,आंगनवाडी सहायक सुनीता कोरी, वर्षा, सुषमा पटेल बखत लाल मंगल सिंह रजनी कुछ बंधिया बबीता दहिया अक्षर साथी वर्षा कुमार एवं अक्षर साथी शिवानी कुमार उपस्थित रहे।