Breaking news सिहोरा में नेशनल हाईवे में अनियंत्रित होकर पलटी कार, तीन की मौत
सिहोरा थाना क्षेत्र के मोहला गांव की घटना
सिहोरा
नेशनल हाईवे 30 मोहला गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कौन है समाचार लिखे जाने तक इसकी जानकारी नहीं लगी थी घटना के बाद लोगों की भारी संख्या में भीड़ लग गई। मृतक एक महिला और एक पुरुष बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 30 मोहला गांव के पास मंगलवार दोपहर कटनी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर रोड को छोड़कर पुलिया से टकराते हुए नीचे जा गिरी। कार के पलटते कि उसमें सवार चार लोग छिटक कर दूर जागे गिरे। गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।