विवेक देशमुख
मस्तूरी। जनपद पंचायत मस्तूरी की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक आज दिनांक 02.01.2023 में रीपा के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति पर दामोदर कांत सहकारिता एवं उद्योग सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुआ। बैठक में शामिल कुमार सिंह लहरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी, रामधन केंवट, जनपद सदस्य, प्रमिल दास महंत जनपद सदस्य, अमित बंजारे, अनुविभागीय अधिकारी (ग्रा.यां.से) मस्तूरी, वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी ए.के. आहिरे, सिप्रियन जैकव, सब इंजीनियर राहुल केशरवानी, सबइंजीनियर टिकेन्द्र पटेल, अनिल दुबे सहा. ग्रेड-3, कुमुदनी मार्को सहा.वि.वि.अ. मस्तूरी, नोमेश तिवारी, बीपीएम मस्तूरी,सतीश टण्डन सचिव वेदपरसदा, रामकुमार टण्डन सचिव बेलटुकरी उपस्थित रहें। रीपा अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों का समय-सीमा पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।