महासमुंद। जिले के नयापारा क्षेत्र में ठेठवार भवन में चल रहे एक पारिवारिक पूजा कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है। भीड़भाड़ और कार्यक्रम की गहमागहमी का फायदा उठाते हुए एक अज्ञात युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की शिकायत पर महासमुंद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
रायपुर निवासी युवक ने दर्ज कराई शिकायत
इस संबंध में रायपुर के धरम नगर, पचपेडी नाका निवासी तरूण कुमार साहू ने पुलिस को जानकारी दी कि वह दिनांक 4 अगस्त 2025 को अपनी बहन के घर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने महासमुंद आया था। कार्यक्रम ठेठवार भवन, वार्ड क्रमांक 04, नयापारा में आयोजित किया गया था, जहां परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। तरूण साहू ने बताया कि पूजा के दौरान सब लोग धार्मिक अनुष्ठान में व्यस्त थे, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और स्वयं को पूजा में शामिल होने वाला बताने लगा। लेकिन उसकी हरकतें संदिग्ध लग रही थीं। थोड़ी देर तक वह वहां इधर-उधर घूमता रहा और लोगों पर नजर बनाए रहा।
सोफे में रखा था मोबाइल, नहीं हुआ किसी को शक
पीड़ित तरूण साहू ने बताया कि उसने अपना मोबाइल फोन पूजा स्थल पर लगे सोफा सेट में रख दिया था। कार्यक्रम की व्यस्तता में किसी का ध्यान उस ओर नहीं गया। इसी बीच अज्ञात युवक ने मौके का फायदा उठाया और बड़ी चालाकी से मोबाइल चुरा कर वहां से चंपत हो गया। पूजा समाप्त होने के बाद जब तरूण ने अपना मोबाइल खोजना शुरू किया, तो वह गायब मिला। काफी तलाश करने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला और उपस्थित लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि किसी ने अनजान युवक को वहां देखा था जो कुछ देर बाद वहां से गायब हो गया था।
करीब 6 हजार रुपये का था मोबाइल
तरूण साहू ने बताया कि चोरी हुआ मोबाइल करीब 6 हजार रुपये मूल्य का था। उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत महासमुंद पुलिस को दी। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि संदिग्ध की पहचान की जा सके।
आयोजनों में सतर्कता जरूरी
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि धार्मिक आयोजनों या सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सतर्कता बरतना अत्यंत आवश्यक है। आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों को न सिर्फ अपने कीमती सामान की निगरानी करनी चाहिए, बल्कि अनजान और संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखनी चाहिए। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, किसी भी धार्मिक या सामाजिक आयोजन में यदि कोई अनजान व्यक्ति दिखाई दे, तो आयोजकों को उस व्यक्ति की पहचान की पुष्टि अवश्य कर लेनी चाहिए।
पुलिस की कार्रवाई जारी
महासमुंद थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आसपास के मोहल्लों में पूछताछ भी शुरू कर दी है और जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। इस बीच, पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है और उम्मीद जताई है कि चोरी गया मोबाइल जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।