CG | Fri, 08 August 2025

No Ad Available

अंडर ब्रिज के पास झुके पेड़ों से कभी भी हो सकता है हादसा

30 Jul 2025 | प्रशांत बाजपेई | 199 views
अंडर ब्रिज के पास झुके पेड़ों से कभी भी हो सकता है हादसा

अंडर ब्रिज के पास झुके पेड़ों से कभी भी हो सकता है हादसा

कुर्रे रोड का मामला : ग्रामीणों सहित दो और चार पहिया वाहनों का लगातार होता है आना-जाना



सिहोरा l कुर्रे रोड अंडर ब्रिज के आगे दो झुके हुए पेड़ कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। संबंधित रोड पर सुबह से शाम और रात तक दो पहिया चार पहिया सहित अन्य वाहनों का लगातार आना-जाना रहता है ऐसे में यह पेड़ किसी वाहन या दो पहिया वाहन चालक पर गिरकर उसे गंभीर रूप से घायल कर सकते हैं आम जनों ने तत्काल इन पेड़ों को गिराए जाने की मांग रेलवे विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से की है।


मालूम रहे की कुर्रे रोड से 20 से 25 गांव के लोगों का सिहोरा आना-जाना होता है। ऐसे अंडर ब्रिज के दूसरी और सड़क के किनारे झुके यह पेड़ कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। दिन के समय तो जैसे तैसे संभाल कर लोग जा सकते हैं लेकिन रात के समय यहां पर अंधेरा रहता है, ऐसे में हादसे का खतरा और बढ़ जाता है।


प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp