CG | Fri, 08 August 2025

No Ad Available

राजधानी में फार्म हाउस से लेकर होटलों तक ड्रग का नेटवर्क

08 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 3 views
राजधानी में फार्म हाउस से लेकर होटलों तक ड्रग का नेटवर्क


पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से ड्रग की तस्करी, पुलिस नशे का कारोबार रोकने में नाकाम

सवाल उठ रहे हैं...

रायपुर पुलिस इन ड्रग्स गैंग पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?

वायरल वीडियो सामने आने के बाद अब तक कितनों की गिरफ्तारी हुई?

क्या सेल्फ ड्राइव कंपनियों पर भी निगरानी की जरूरत नहीं?

आउटर रूट की पुलिसिंग इतनी ढीली क्यों है?

प्रशासन को अब ठोस कदम उठाने होंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स तस्करी और नशे का जाल अब शहर की सड़कोसे लेकर फार्म हाउस और होटलों तक जा पहुंचा है। बीते दिनों एक फार्म हाउस का वीडियो वायरल होने के बाद नशे के इस गंदे कारोबार की जड़ें और गहरी होती दिख रही हैं। वायरल वीडियो में एक युवक जिसकी पहचान चन्दन सोनकर के रूप में हुई है। ड्रग्स की सप्लाई करते और नशा करते देखा गया है। बताया जा रहा है कि वह कई गैंग से जुड़ा हुआ है और रायपुर में ड्रग्स सप्लाई का प्रमुख कड़ी है।

होटल में युवती का ड्रग्स वीडियो और अब तीन युवकों का नया फुटेज

हाल ही में एक होटल में युवती का ड्रग्स सेवन करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अब उसी कड़ी में तीन युवकों का नया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे खुलेआम ड्रग्स पार्टी कर रहे हैं। टेबल पर सफेद पाउडर, प्लास्टिक कार्ड और रोल पेपर के जरिये वे नशा कर रहे हैं। इससे साफ है कि ड्रग्स पार्टी सिर्फ फार्म हाउस या क्लबों तक सीमित नहीं, बल्कि अब निजी होटलों में भी इसका नेटवर्क सक्रिय है।

सेल्फ ड्राइव गाडिय़ां बनी तस्करी का माध्यम

चौंकाने वाली बात यह है कि रायपुर में ड्रग्स की तस्करी सेल्फ ड्राइव गाडिय़ों के जरिये की जा रही है। चन्दन सोनकर नाम का तस्कर इस नेटवर्क का अहम हिस्सा बताया जा रहा है, जो अलग-अलग गैंग्स के संपर्क में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ड्रग्स सप्लाई के लिए राजधानी की सडक़ों पर चलती कारों और गांव के युवकों का इस्तेमाल हो रहा हसक्रिय गैंग्स और उनकी कार्यप्रणाली

फिलहाल रायपुर में तीन बड़े गैंग सक्रिय हैं जो ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं:

्र्य गैंग

बनिया गैंग

स्क्र गैंग

इनमें से हर गैंग ने अपने-अपने इलाके में लडक़ों को जोडक़र सप्लाई चेन बनाई है। ग्राहक की डिमांड के अनुसार ड्रग्स की डिलीवरी दी जाती है। गैंग अपने सदस्यों को ट्रेनिंग तक देते हैं कि कैसे पुलिस से बचना है और डिलीवरी कैसे करनी हैगांव के युवाओं का इस्तेमाल, आउटर की सडक़ों से सप्लाई

ड्रग्स की तस्करी के लिए अब गांव के भोले-भाले युवकों को फंसाया जा रहा है। खिलोरा, अभनपुर, खुड़मुड़ा, दतरेंगा, काठाडीह, सेजबहार जैसे गांवों से जुड़े लडक़ों को इस गंदे धंधे में शामिल किया गया है। रायपुर की आउटर सडक़ों – जहां पुलिस की गश्त अपेक्षाकृत कम होती है – उन रास्तों से ड्रग्स लाया और ले जाया जा रहा है।

थाना क्षेत्रों पर मंडरा रहा सवाल

रायपुर के राजेन्द्र नगर, समता कॉलोनी, शिवनगर, भाठागांव, डीडी नगर, नेहरू नगर, कालीबाड़ी, देवेंद्र नगर और तेलीबांधा थाना क्षेत्रों में यह कारोबार पनप रहा है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी इन गैंग्स से सांठगांठ कर मामलों को दबाते हैजेल से लेकर सडक़ तक फैला है नेटवर्क

इन गैंग्स के कई सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं लेकिन जमानत पर बाहर आते ही फिर उसी धंधे में लग जाते हैं। शहर में ड्रग्स के कई केस सामने आने के बावजूद इनका नेटवर्क और मजबूत होता जा रहा है, जिससे युवाओं को भारी नुकसान हो रहा है।

युवाओं को बर्बादी की राह पर ले जा रहा यह ड्रग्स नेटवर्क अगर समय रहते नहीं रोका गया तो रायपुर जल्द ही नशे का बड़ा केंद्र बन सकता है। वायरल वीडियो और जमीनी हकीकत को देखते हुए प्रशासन और पुलिस को मिलकर इस जड़ से खत्म करने की जरूरत है।रायपुर पुलिस ने 550 से ज्यादा ड्रग तस्करों पर कसा शिकंजा

गौरतलब है कि राजधानी पुलिस ने इस साल नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 550 से ज्यादा ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी गांजा, एमडीएमए, एलएसडी, ओजी (विदेशी गांजा), हेरोइन, नशीली गोलियां, अफीम और कफ सिरप जैसे प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी और बिक्री में शामिल पाए गए।

पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियाँ मिली हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे गांजा मुख्य रूप से ओडिशा से, जबकि एमडीएमए, एलएसडी और हेरोइन जैसी ड्रग्स महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से लाकर रायपुर सहित कई जिलों में सप्लाई करते थे। इनमें से कुछ आरोपी छत्तीसगढ़ के बाहर भी ड्रग्स की तस्करी में लिप्त हैं। जांच में सामने आया है कि रायपुर के होटलों, पब्स और फार्म हाउस में आयोजित निजी पार्टियों में ड्रग्स की बिक्री कोडवर्ड्स के ज़रिए की जाती है। यह तरीका पुलिस की पिछली जांचों में भी उजागर हो चुका है।

महज दो दिन पहले ही रायपुर पुलिस ने एक ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने पाकिस्तान से आई हेरोइन बेचने की बात स्वीकार की है।

फार्म हाउस में ड्रग्स पार्टी वायरल वीडियो से खुली पोल

रायपुर के भाठागांव इलाके के एक निजी फार्म हाउस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक टेबल पर सफेद पाउडर (संभावित हेरोइन या एमडीएमए) प्लेट पर लाइन में लगाते और रोल पेपर के जरिए नाक से खींचते नजर आ रहा है। उसके पास शराब की बोतल, मोबाइल और अन्य उपकरण भी रखे हैं। इसके अलावा, एक अन्य वीडियो में एक युवक कार के अंदर बैठकर मोबाइल स्क्रीन पर ही ड्रग्स की लाइन बनाकर नशा करता दिखता है। इस क्लिप ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस, युवकों के पहचान का दावा

राजधानी में एक बार फिर युवाओं द्वारा ड्रग्स सेवन का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है, जिसमें कुछ युवक एटीएम कार्ड और प्लेट की मदद से संदिग्ध सफेद पाउडर (संभावित एमडीएमए या कोकीन) की लाइनें तैयार करते और उसका सेवन करते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो वायरला होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक वीडियो पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव के किसी फॉर्म हाउस का बताया जा रहा है। वहीं दूसरी वीडियो में एक युवक कार के अंदर बैठे-बैठे अपने मोबाइल पर सफेद पाउडर की लेने बनाकर एक पेपर के सहारे उसका सेवन करता दिख रहा है।

मामले की जांच में पुलिस ने दो युवकों की पहचान की पुष्टि भी कर दी है, जो वीडियो में ड्रग्स लेते नजर आ रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि वीडियो करीब 5 दिन पुराना है और इसे एक फार्म हाउस में शूट किया गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अब अन्य लोगों की पहचान और लोकेशन की भी छानबीन कर रही है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रायपुर की एक युवती का ड्रग्स लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसने प्रशासन और पुलिस को चौकन्ना कर दिया था। अब दोबारा ऐसा मामला सामने आने से राजधानी में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।


ं।

ै।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp