CG | Fri, 08 August 2025

No Ad Available

CG BREAKING: शराब दुकान के पास युवक को बेरहमी से पीटा, देखें VIDEO...

07 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 13 views
CG BREAKING: शराब दुकान के पास युवक को बेरहमी से पीटा, देखें VIDEO...


Korba.�कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा मंदिर वार्ड क्रमांक-3 के निवासी इन दिनों भय और असुरक्षा के साए में जीने को मजबूर हैं। इलाके में सक्रिय 'मैक्स ग्रुप' नामक एक युवक गिरोह ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। इस गिरोह में दददू टंडन, संदीप कुर्रे, राज कुर्रे और उनके अन्य साथी शामिल बताए जा रहे हैं, जो लगातार मारपीट, गाली-गलौज, लूट और धमकी जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं।


आए दिन होता है उत्पात, सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं हिंसा के वीडियो

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह गिरोह राह चलते लोगों को बिना किसी वजह के डंडों और लात-घूंसों से पीटता है, रास्ता रोककर तंग करता है और फिर इन घटनाओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करता है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहता है। खासतौर पर शराब दुकानों और अवैध शराब भट्ठियों के आसपास इनके हौसले और भी बुलंद नजर आते हैं। लोगों ने बताया कि यह गिरोह क्षेत्र में अपनी दबंगई दिखाने के लिए जानबूझकर घटनाएं करता है, ताकि इलाके में उनकी दहशत बनी रहे। छोटे व्यापारी, राहगीर और स्कूली छात्र तक इनके डर से असहज महसूस करते हैं।


कोरबा के शराब दुकान के पास युवक को बेरहमी से पीटा #korba pic.twitter.com/Xk5Xj5Uc5w

— Satya Roy (@SatyaRo01297436) August 7, 2025


शराब दुकान के पास युवक से मारपीट, थाने में पहुंचा मामला

हाल ही में शराब दुकान के पास एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। पीड़ित युवक ने कटघोरा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की। मुख्य आरोपियों के नाम दर्ज नहीं किए गए, उल्टे मार खाने वाले लोगों के खिलाफ ही काउंटर केस दर्ज कर लिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ितों को न्याय मिलने की जगह, उन्हें ही आरोपी बना दिया गया। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस की निष्क्रियता और पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर क्षेत्र के लोग बेहद नाराज हैं।


पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप

वार्ड के निवासियों का कहना है कि 'मैक्स ग्रुप' के युवकों को पुलिस संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। मारपीट, धमकी और लूट की बढ़ती घटनाओं के बावजूद पुलिस द्वारा अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत करने पर पुलिस या तो मामला रफा-दफा कर देती है या फिर पीड़ित को ही दबाव में ले लेती है। यही कारण है कि आम लोग अब थाने जाने से भी डरने लगे हैं।


इलाके में बढ़ रही असुरक्षा, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

दुर्गा मंदिर वार्ड में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है। खासकर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे इस गिरोह की हरकतों से बेहद परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस गिरोह के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल हो सके। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस की निष्क्रियता यूं ही जारी रही, तो क्षेत्र में हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने पुलिस विभाग से अनुरोध किया है कि ‘मैक्स ग्रुप’ के सभी सदस्यों को चिह्नित कर उनके खिलाफ गिरफ्तारी, गुंडा एक्ट और स्थायी निगरानी जैसी कड़ी कार्रवाई की जाए।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp