CG | Fri, 08 August 2025

No Ad Available

बड़वारा-ढीमरखेड़ा विधायक, सांसद प्रतिनिधि को सोपा ज्ञापन

06 Jun 2025 | प्रशांत बाजपेई | 288 views
बड़वारा-ढीमरखेड़ा विधायक, सांसद प्रतिनिधि को सोपा ज्ञापन

बड़वारा-ढीमरखेड़ा विधायक, सांसद प्रतिनिधि को सोपा ज्ञापन


सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर 




 सिहोरा


दिनों झंडा बाजार पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर सिहोरा में संघर्ष समिति सिहोरा, मझौली, ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल अरुण जैन के द्वारा बड़वारा ढीमरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम से पान उमरिया क्षेत्र में मुलाकात की तथा ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान शहडोल नागपुर, रीवा इतवारी तथा नई सौगात के अंतर्गत शुरू हो रही रीवा पुणे ट्रेन के स्टॉपेज की मांग रखी गई। प्रतिनिधि मंडल की बात को जनप्रतिनिधियों ने ध्यान से सुनकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया जो की सिलौंडी, ढीमरखेड़ा, पान उमरिया से सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन की दूरी नजदीक है। इसके साथ-साथ ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे को भी मांगों के निराकरण के संबंध में ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में अरुण जैन, सत्य प्रकाश खरे, रमेश पारवानी, मूलचंद विश्वकर्मा, राजेश चौरसिया, राजेश ब्यौहार, आशीष चौरसिया, जितेंद्र अरोरा, गोविंद प्रताप सिंह, संदीप सोनी, धर्मेंद्र गौतम, अंकित झारिया, ललित गौतम, प्रमोद असाटी, पूर्ण राय, सहित अनेक सम्माननीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp