CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

बीज लाइसेंस के बिना कंपनियों के बीजों का हो रहा था विक्रय, नोटिस जारी

25 Jun 2025 | प्रशांत बाजपेई | 534 views
बीज लाइसेंस के बिना कंपनियों के बीजों का हो रहा था विक्रय, नोटिस जारी

बीज लाइसेंस के बिना कंपनियों के बीजों का हो रहा था विक्रय, नोटिस जारी


गुणवत्ता नियंत्रण के लिए 6 उर्वरकों के लिए सैंपल




सिहोरा


उपसंचालक कृषि डॉ एस के निगम के मार्गदर्शन में कृषकों को गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने मंगलवार को अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा मनीषा पटेल ओर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जेएस राठौर द्वारा सिहोरा में आदान विक्रताओं आयुष ट्रेडर्स, पी. के. कृषि केंद्र, सिद्ध विनायक ट्रेडर्स खितौला का औचक निरिक्षण किया गया। सिद्धि विनायक ट्रेडर्स खितौला में निरीक्षण के दौरान बीज लायसेंस में बिना प्रिंसिपल सर्टिफिकेट जुड़े कंपिनयों के बीजों का विक्रय करना पाया गया। बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के नियम 17 का उलंघन होने में बीजों का विक्रय प्रतिबंधित किया जाकर मेसर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ।


उर्वरक के लिए सैंपल, कारण बताओं नोटिस जारी


निरीक्षण में मूल्य सूची का प्रदर्शन पाया गया। स्टॉक पंजी संधारित पाई गयी। पीएसओ में उर्वरक का स्टॉक व भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक के स्टॉक का निरिक्षण किया गया। आदान विक्रतायों के यहाँ से गुणवत्ता नियंत्रण हेतु उर्वरक के 6 सैंपल लिए गए।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp