CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

एसएसए महाविद्यालय मंे नियमित एमकाॅम की पढाई हो संचालित विद्यार्थियों ने पुनः विधायक को ज्ञापन सौंपकर दिलाया याद

12 Jun 2025 | प्रशांत बाजपेई | 515 views
एसएसए महाविद्यालय मंे नियमित एमकाॅम की पढाई हो संचालित विद्यार्थियों ने पुनः विधायक को ज्ञापन सौंपकर दिलाया याद

एसएसए महाविद्यालय मंे नियमित एमकाॅम की पढाई हो संचालित विद्यार्थियों ने पुनः विधायक को ज्ञापन सौंपकर दिलाया याद


सिहोरा


शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में बीकॉम संकाय के विद्यार्थियों ने एमकाॅम विषय की नियमित पढाई संचालित करने सिहोरा विधायक को ज्ञापन सौंपा। मालूम रहे कि विद्यार्थियों ने इसके पहले भी विधायक संतोष बरकडे को ज्ञापन सौंपकर नियमित एमकाॅम संकाय की पढाई संचालित करने की मांग की थी। विद्यार्थियों ने विधायक को बताया कि पीजी कॉलेज होने के बाबजूद महाविद्यालय में एमकाॅम की पढाई नहीं हो रही है। जिससे विद्यार्थियांे को 50 किलोमीटर जबलपुर पढाई के लिए जाने मजबूर होना पडता है।इसके कारण समय और पैसे दोनो खराब होते है। एसएसए पीजी कॉलेज में एमए और एमएससी की पढाई होती है, लेकिन एमकाॅम की नही होती। जल्द इसी सत्र से चालू कराएं पढाई। विद्यार्थियों ने विधायक को विकल्प दिया कि जनभागीदारी से भी विषय खोल सकते है। विधायक ने विद्यार्थियों को आष्वासन दिया कि कहा जल्द बात करके चालू कराते हैं। ज्ञापन सौंपते समय छात्र संघ से अभिषेक पाण्डेय, अभिषेक चैधरी, सुंदरम कोरी, रवि सेन, हर्ष तिवारी, आकाश, हेमंत खरे, आदि छात्र उपस्थित थे।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp