बलरामपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक नवदंपति ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, पति-पत्नी द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम के बाद से परिजन सदमे में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बलरामपुर जिले के बदौली गांव का है। यहां रहने वाले एक दंपति की शादी एक साल पहले हुई थी। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद हो रहा था। वहीं आज हुए विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी के आत्महत्या करने के बाद पति भी फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों ने जब दोनों को फांसी के फंदे से लटका देखा दो उनके होश उड़ गए।
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को फांसी के फंदे से उतारा। पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।