CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

सिहोरा में 'अमृत हरित अभियान' के तहत स्कूलों में होगा व्यापक वृक्षारोपण

18 Jun 2025 | प्रशांत बाजपेई | 571 views
सिहोरा में 'अमृत हरित अभियान' के तहत स्कूलों में होगा व्यापक वृक्षारोपण

सिहोरा में 'अमृत हरित अभियान' के तहत स्कूलों में होगा व्यापक वृक्षारोपण


सिहोरा


सिहोरा और खितौला में नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में 'अमृत हरित अभियान' के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसी सिलसिले में बुधवार को सिहोरा नगर पालिका में मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) शैलेंद्र कुमार ओझा ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक के दौरान सीएमओ शैलेंद्र ओझा ने शिक्षकों को वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने पर जोर दिया। ओझा ने कहा कि आज का वृक्षारोपण भविष्य की एक बड़ी आवश्यकता है, और जिस तेज़ी से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है, उसे देखते हुए हमें तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए, इसमें देरी की कोई गुंजाइश नहीं है।

सीएमओ ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि नगरपालिका सभी सरकारी स्कूलों में फलदार और छायादार वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खुदवाएगी। इसके अतिरिक्त, पौधों और मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। पौधों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग (बाड़बंदी) कराने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर प्रत्येक स्कूल के लिए पौधों की संख्या, स्कूल प्रभारियों, स्वयंसेवी संगठनों (NGOs) के नाम और मोबाइल नंबर एकत्र किए गए। विभिन्न समूहों को भी इस अभियान में अपनी-अपनी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक में शासकीय यशोदा बाई स्कूल से अरविंद कुमार तिवारी, शासकीय प्राथमिक शाला लखराम से योगेंद्र मिश्रा, प्राथमिक शाला खितौला से जयप्रकाश तिवारी, माध्यमिक शाला खितौला बाजार से मनीष श्रीवास्तव, कन्या शाला सिहोरा से राजेश नेमा, शासकीय उमरिया नाका से विष्णु पटेल, ए के अग्निहोत्री, सांदीपनी बी डी स्कूल सिहोरा से रंजीत कोरी, एस एस ए कॉलेज सिहोरा से डॉ. आनंदीलाल कुर्मी, स्व सेवा संयोजन समिति से सुषमा कर्चुली, जय श्री राम समूह से पूजा चौबे सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp