CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

अपचारी बालक की रील वायरल , बाल संप्रेषण गृह में मोबाइल कैसे पंहुचा ,मामले की जाँच शुरू

03 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 8 views
अपचारी बालक की रील वायरल , बाल संप्रेषण गृह में मोबाइल कैसे पंहुचा ,मामले की जाँच शुरू


कोरबा। जिले में चार लोगों के जेल ब्रेक के बाद अब बाल संप्रेषण गृह का चौकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बाल आरोपी टीवी पर गैंगस्टर गाने का लुफ्त उठा रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. वीडियो के सामने आने के बाद बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, वीडियों में एक नाबालिग चेयर में बैठा नजर आ रहा, जो आदतन अपराधी है. एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो के सामने आने के बाद बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे उनके पास मोबाइल पहुंचा और परिसर में टीवी पर गैंगस्टर गाने सुना जा रहा हैं.

बता दें कि शनिवार को जिला जेल कोरबा से चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन सहित पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. आरोपी सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए 25 फीट ऊपर दीवार फांदकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिलेभर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp