CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

बेटा जेल में…पिता लाइन में, भूपेश पर बीजेपी नेत्री का हमला

04 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 3 views
बेटा जेल में…पिता लाइन में, भूपेश पर बीजेपी नेत्री का हमला

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद बीजेपी नेत्री राधिका खेरा ने कहा, ‘भ्रष्ट ठगेश की पाठशाला’ के ‘कुलाधिपति’ आज सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर गिरफ़्तारी से बचने की भीख माँगते पकड़े गए , जो कभी टीवी पर चिल्लाते थे-“मैं नहीं डरता” अब बेटे के बाद अपनी बारी आने पर काँपते दिखे , SC ने साफ कहा- ना राहत, ना बेल,बेटा जेल में… पिता लाइन में ,� ‘ठगेश मॉडल’ का यही ‘भ्रष्टाचार पाठ्यक्रम’ है।�

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। ED के मामलों को लेकर लगाई अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका को सुनने से इनकार कर दिया, वहीं दूसरी याचिका पर सुनवाई 6 अगस्त को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि दोनों ने एक ही याचिका में PMLA के कई सेक्शन को चुनौती देने के साथ-साथ जमानत जैसी व्यक्तिगत राहत की मांग भी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि- 'जब किसी मामले में कोई प्रभावशाली व्यक्ति शामिल होता है तो वो सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करता है।

यदि हम ही सब केस सुनेंगे तो बाकी अदालतें किस लिए हैं। अगर ऐसा ही होता रहा तो फिर आम आदमी कहां जाएंगे। एक साधारण आदमी और वकील के पास पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट में कोई स्पेस ही नहीं बचेगा।'

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp