CG | Fri, 08 August 2025

No Ad Available

ड्राइवर को नग्न कर पीटने वाले अरेस्ट, फार्म हाउस का वीडियो हुआ था वायरल

05 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 13 views
ड्राइवर को नग्न कर पीटने वाले अरेस्ट, फार्म हाउस का वीडियो हुआ था वायरल


जगदलपुर। जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर को न्यूड कर नचा-नचा कर मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं 2 मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों ने जिस फार्म हाउस में पिटाई की थी पुलिस ने उसे भी सील कर दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, यह मामला 25 जुलाई का है। 2 अगस्त को पुलिस ने FIR दर्ज की थी। वहीं 4 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में शामिल 2 आरोपी नीलम नाग (22) और संजू उर्फ पिंटू (22) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अन्य 2 आरोपी आयुष राजपूत और नितिन साहू घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि इनकी हिस्ट्री निकाली जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश का खुर्शीद अहमद (34) पिछले 10 सालों से कबाड़ी दुकान संचालक नितिन साहू के यहां ट्रक चलाने का काम कर रहा था। नितिन ने उसे फोन कर गाड़ी लेकर हैदराबाद जाने के लिए बुलाया। खुर्शीद ने मना कर दिया था। जिसके बाद उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर सरगीपाल में स्थित एक फार्म हाउस में ले गए। जहां उसे बंधक बनाया। न्यूड किया। फिर नचा-नचा कर बेल्ट से बेदम पीटा। इसके साथ ही परिवार वालों को वीडियो कॉल कर मारपीट करना दिखाया। उनसे 1 लाख रुपए की डिमांड किए। फिर इसे बंधक बनाकर हैदराबाद लेकर चले गए थे। यहां भी मारा और शहर से बाहर बीच जंगल में छोड़ दिए थे।

जब वीडियो वायरल हुआ और पीड़ित ने FIR दर्ज करवाई तो SP शलभ कुमार सिन्हा, ASP महेश्वर नाग के निर्देश पर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृव में एक टीम बनाई गई। टीम ने आरोपियों की तलाश की। टीम पहले फार्म हाउस पहुंची। वहां से कुछ साक्ष्य इकट्ठा किए। फिर फार्म हाउस को सील किया गया। ASP महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस को पता चला कि इस घटना में नीलम और संजू भी शामिल हैं तो इन दोनों को शहर से ही इनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य दो आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp