CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

किशोरी के साथ रेप, गर्भवती होने पर फरार हुआ आरोपी, जंगल से अरेस्ट

03 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 14 views
किशोरी के साथ रेप, गर्भवती होने पर फरार हुआ आरोपी, जंगल से अरेस्ट


रामानुजगंज। शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला तब उजागर हुआ जब नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को लगी। जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी देकर उसे डराता रहा। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और पिपरपान के जंगल में छिपे आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी गिरफ्तारी के डर से जंगल में छुपा हुआ था, लेकिन सटीक सूचना और त्वरित कार्रवाई से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूरा मामला सनावल थाना क्षेत्र का है और पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है और कानूनी प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई जाएगी।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp