CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

महिला की संदिग्ध मौत का खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि, पति गिरफ्तार

31 Jul 2025 | WEENEWS DESK | 11 views
महिला की संदिग्ध मौत का खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि, पति गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे ग्राम पारागांव में 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अब हत्या का मामला बन गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि महिला कुमारी बाई निषाद की मौत गला दबाने से हुई है। इस खुलासे के बाद आरंग पुलिस ने मृतका के पति देवसिंग निषाद को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह घटना 12 जून 2025 की है, जब मृतका के पति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी सुबह करीब 4 बजे सोते हुए मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने जब मौके पर पंचनामा किया तो मृतका के बाएं कान से खून निकल रहा था और सीना फूला हुआ था, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ।


मृतका के परिजनों ने भी मौत पर संदेह जताया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि देवसिंग निषाद अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। कई बार उसने उसे मायके भी भेज दिया था। मृतका ने कुछ समय पहले पति की प्रताड़ना से तंग आकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी, लेकिन समाज के लोगों की मध्यस्थता से मामला सुलझा दिया गया था। घटना से 10–15 दिन पहले मृतका अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चंपारण आई थी और अपनी मां को बताया था कि उसे अपने पति से जान का खतरा है।


इसके बावजूद परिजनों ने उसे समझाकर वापस ससुराल भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि महिला की मौत गला दबाकर की गई हत्या है। पुलिस ने सबूतों के आधार पर पति देवसिंग निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में तकनीकी साक्ष्यों और मृतका के मायके वालों के बयान के आधार पर हत्या के पीछे की पूरी साजिश को उजागर किया जाएगा।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp