CG | Fri, 08 August 2025

No Ad Available

मोबाइल के विवाद में युवक ने मौत को लगाया गले, फंदे पर लटकी मिली लाश

04 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 6 views
मोबाइल के विवाद में युवक ने मौत को लगाया गले, फंदे पर लटकी मिली लाश
Dhamtari.� धमतरी।�छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को एक 17 वर्षीय छात्र ने घर पर आत्महत्या कर ली। मोबाइल नहीं मिलने पर उसने कमरे में फांसी लगा ली। घरवालों फसल बेचने के बाद मोबाइल दिलाने की बात कही थी। यह घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, सांकरा गांव में रहने वाला प्रियांशु साहू 11वीं क्लास में पढ़ता था। वह परिजनों से नए मोबाइल की डिमांड कर रहा था। परिजनों ने उसे बताया कि सारे पैसे खेती के कामों में लग चुके हैं और फसल कटाई के बाद मिलने वाले पैसों से उसे मोबाइल दिला देंगे।


इस बात से नाराज होकर प्रियांशु ने रविवार शाम को अपने घर के कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तो वे उसे तुरंत नगरी सिविल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीओपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि प्रियांशु नए मोबाइल की मांग कर रहा था। परिजनों ने फसल बेचने के बाद मोबाइल दिलाने की बात कही थी। लेकिन इस बात से नाराज हिमांशु ने आत्मघाती कदम उठा लिया। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp