रायपुर। MP बृजमोहन अग्रवाल ने माँ बनभौरी देवी के दर्शन किए। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा, माँ बनभौरी अमृत महोत्सव में शामिल होकर उनका पूजन कर आत्मिक शांति और दिव्य आनंद की अनुभूति हुई। माँ बनभौरी देवी के चरणों में शीश नवाकर प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। यह महोत्सव हमारी आस्था, संस्कृति और सामूहिक श्रद्धा का अद्वितीय संगम है, जो लोक परंपरा को जीवंत बनाए रखता है।
जय माँ बनभौरी