CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

राजकुमार कॉलेज के पास ट्रेवल्स संचालक के साथ मारपीट

29 Jul 2025 | WEENEWS DESK | 6 views
राजकुमार कॉलेज के पास ट्रेवल्स संचालक के साथ मारपीट

रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों ने पत्नी के सामने युवक की बेदम पिटाई कर दी। आरोपियों ने पहले पीड़ित की कार को टक्कर मारी, फिर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

दरअसल, कबीर नगर निवासी संदीप सिंह थाईलैंड में ट्रेवल्स एजेंसी चलाता है। बीते दिनों अपनी फैमली के साथ रायपुर लौटा था। 19 जुलाई को पत्नी और बच्चे के साथ जयस्तंभ चौक आया था। रात करीब 11 बजे वापस अपने घर कबीर नगर लौट रहा था। इस दौरान राजकुमार काॅलेज के पास पीछे से कार सीजी 04 एनवी 0659 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद टक्कर मारने वाले कार के चालक को संदीप सिंह ने देखकर चलाने की सलाह दी। इतने में कार चालक और उसके दोस्त भड़क गये। कार से उतरे और संदीप सिंह को उसकी कार के अंदर से निकालकर मारने लगे। आरोपियों ने संदीप से गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडे से भी हमला कर दिया।

पति को मार खाता देख पत्नी बीच बचाव के लिए पहुंची तो आरोपियो ने उसे भी धमकी दी। मारपीट की घटना के बाद बदमाशों ने शिकायत करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और फिर मौके से फरार हो गये।पीड़ित संदीप सिंह ने मारपीट की शिाकयत आजाद चौक पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp