CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

राशन कार्डों की जांच होगी, आधार सीडिंग नहीं कराने वालों की बढ़ेगी मुश्किलें

04 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 2 views
राशन कार्डों की जांच होगी, आधार सीडिंग नहीं कराने वालों की बढ़ेगी मुश्किलें

रायगढ़। जिले में राशन कार्डों के सत्यापन के दौरान बड़ी खामियां सामने आई है। जिले में लगभग 79000 हितग्राही ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड में नाम तो दर्ज है लेकिन उनकी आधार सीडिंग ही नहीं हुई है। इन हितग्राहियों के नाम से सालों से राशन का आवंटन भी हो रहा है। आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस गड़बड़ियों का हवाला देते हुए मामले की जांच की मांग कर रही है।

दरअसल, रायगढ़ जिले में 3 लाख 10 हजार राशन कार्डधारी हैं। जिनके 10 लाख 57 हजार 540 हितग्राहियों को हर महीने राशन जारी होता है। राज्य शासन के निर्देश के बाद जब राशन कार्डों का वेरिफिकेशन किया गया तो लगभग 79247 हितग्राही ऐसे मिले जिनका आधार ही राशन कार्ड से मर्ज नहीं था।

इनके थंब और आयरिश नहीं होने के बावजूद राशन कार्ड के मुखिया के नाम से उनके हिस्से का राशन हर महीने जारी हो रहा है। खास बात यह है कि आधार सीडिंग की प्रक्रिया पीछे डेढ़ सालों से चल रही है, लेकिन इसके बावजूद अब तक इनके आधार राशन कार्ड में मर्ज नहीं किए गए हैं। ऐसे में उन हितग्राहियों के फर्जी होने का अंदेशा है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp