CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

रायपुर में चाकू के साथ संदिग्ध युवक गिरफ्तार

04 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 5 views
रायपुर में चाकू के साथ संदिग्ध युवक गिरफ्तार
Raipur.� रायपुर। राजधानी रायपुर में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते, एएसपी (शहर) लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। शहर में चाकूबाजों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्यवाही की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 4 अगस्त 2025 को थाना पुरानी बस्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुकरीपारा, महराजबंद तालाब के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में चाकू लेकर घूम रहा है। युवक की उम्र लगभग 20 से 25 साल बताई गई और उसने सफेद शर्ट पहन रखी थी। सूचना मिलते ही थाना टीम तत्परता दिखाते हुए मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर युवक की पहचान अनिल महानंद पिता दीपक महानंद (उम्र 25 वर्ष), निवासी वीरभद्र नगर, मारवाड़ी श्मशान के सामने, थाना सिटी कोतवाली, रायपुर, हाल पता मठपारा दुर्गा चौक थाना टिकरापारा, रायपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू बरामद किया। आरोपी से जब चाकू रखने का लाइसेंस मांगा गया, तो वह नहीं दिखा सका। इस पर आरोपी के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 310/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उससे यह भी पूछताछ की जा रही है कि वह चाकू लेकर किस उद्देश्य से घूम रहा था। थाना पुरानी बस्ती पुलिस की इस तत्परता भरी कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि रायपुर पुलिस शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पूरी तरह सक्रिय है। पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में और भी तेज़ किया जाएगा ताकि अपराधियों में कानून का खौफ बना रहे।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp