CG | Fri, 08 August 2025

No Ad Available

रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

04 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 6 views
रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
Raipur.� रायपुर। राजधानी में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शनिवार और रविवार की रात रायपुर पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 08 शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ न्यायालयीन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। साथ ही, सभी वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय भेजा गया है।
यह सख़्ती पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की जा रही है, जिन्होंने यातायात को सुरक्षित बनाए रखने और नशे में गाड़ी चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कड़ा रुख अपनाने का आदेश दिया है। अभियान के तहत श्रीराम मंदिर के सामने, तेलीबांधा थाना चौक, और स्टेडियम टर्निंग, नवा रायपुर में रात 11 बजे से 2 बजे तक बेरिकेडिंग कर चेकिंग की गई।
इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। चेकिंग के दौरान पकड़े गए सभी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। सभी प्रकरणों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जहां पूर्व मामलों में 10,000 से 15,000 रुपये तक के भारी जुर्माने की सजा दी जा चुकी है।
अब तक 933 वाहन चालकों पर कार्रवाई
रायपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अब तक 933 वाहन चालकों के विरुद्ध ड्रंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की जा चुकी है। इन सभी मामलों में वाहन जब्त कर न्यायालय भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल चालक की जान, बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है।
पकड़े गए वाहन चालकों की सूची:
जतिन लाल पिता रामचंद्र, बिलासपुर (CG 10 AQ 9171)
उत्कर्ष कुमार पिता रविन्द्र कुमार, सुंदर नगर रायपुर (CG 04 LL 6797)
देवराज पिता अंकित कंपान, लाभांडी रायपुर (CG 04 NA 1795)
आशुतोष पिता सुरेश कुमार, अमलेश्वर दुर्ग (CG 07 BY 6299)
नवनीत पिता आर के भाटिया, न्यू शांति नगर रायपुर (CG 04 HZ 5871)
शशि तिवारी पिता स्व. बालेश्वर तिवारी, डीडी नगर रायपुर (CG 12 AK 1111)
लक्ष्मीकांत साहू पिता बी एल साहू, रिसाली भिलाई (CG 04 BR 7848)
केशव गोविन्दानी पिता मुकेश गोविन्दानी, महासमुंद (CG 06 GB 4636)
पुलिस की सख़्ती बनी रहेगी
पुलिस का कहना है कि ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ यह अभियान प्रत्येक शनिवार और रविवार को निरंतर जारी रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के अनुसार, "शहरवासियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर वे किसी को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए देखें, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या यातायात विभाग को सूचित करें। इससे समय रहते दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp