CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

रायपुर में गांजा के साथ दो गिरफ्तार

04 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 4 views
रायपुर में गांजा के साथ दो गिरफ्तार

रायपुर। गोबरा नवापारा क्षेत्र में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार हुए है, थाना प्रभारी गोबरा नवापारा दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर दिनांक 04 .08. 25 को थाना गोबरा नवापारा में 02 व्यक्ति द्वारा सोमवारी बाजार पुलिया नवापारा के पास एक सफेद रंग के बोरी के अन्दर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहे है।

मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मुखबिर के बताए गये स्थान सोमवारी बाजार पुलिया नवापारा के पास जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़कर आरोपीयों के कब्जे से 1.896 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती 25000/ रूपये एवं बिक्री रकम 950/ रुपये कुल जुमला 25950/ रूपये को जप्त कर थाना गोबरा नवापारा में लाकर अपराध क्रमांक 307/25 धारा 20 (b) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय रायपुर भेजा गया है

गिरफ्तार आरोपी का नाम

(01)� प्रकाश सोनी पिता राजेंद्र सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी सोमवारी बाजार नवापारा

(02)� हेमू यादव पिता कमल यादव उम्र 30 वर्ष साकिन केवंट पारा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ.ग*�

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp