CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

सावन के अंतिम सोमवार पर पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक

04 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 4 views
सावन के अंतिम सोमवार पर पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक

रायपुर। सावन माह के अंतिम सोमवार को जहां जिले भर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है, वहीं कोतरारोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमनारा स्थित प्रसिद्ध बाबाधाम शिव मंदिर में भी आज विशेष श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। इसी धार्मिक अवसर पर थाना कोतरारोड़ द्वारा एक सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन शामिल हुए।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में थाने के सामने यह आयोजन किया गया, जहां बाबाधाम दर्शन के लिए जा रहे शिवभक्तों को न केवल प्रसाद भेंट किया गया, बल्कि पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया। आयोजन के दौरान क्षेत्र के नागरिकों, दुकानदारों व राहगीरों ने भी थाने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और पुलिस की इस आत्मीय पहल की सराहना की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में रायगढ़ पुलिस सामाजिक सहभागिता के माध्यम से जनता से संवाद और विश्वास की मजबूत कड़ी बना रही है। सावन के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण का यह आयोजन न केवल एक धार्मिक सहभागिता था, बल्कि आमजन के बीच पुलिस की संवेदनशील और सहयोगी छवि को भी मजबूती प्रदान करने वाला कदम साबित हुआ।

कोतरारोड़ पुलिस की इस पहल ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर सुख-दुख और पर्व-त्योहार में सहभागी बनकर सेवा भावना के साथ मौजूद है। बाबाधाम की पवित्रता और श्रद्धा के वातावरण में पुलिस की यह सहभागिता श्रद्धालुओं के लिए सुखद अनुभूति का माध्यम बनी, इस पुनीत कार्य में पूरा कोतरारोड स्टाफ शामिल रहा।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp