CG | Sat, 09 August 2025

No Ad Available

सब्जी बाजार लगने से श्याम टॉकीज रोड में जाम, अतिक्रमण हटाने की मांग

04 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 4 views
सब्जी बाजार लगने से श्याम टॉकीज रोड में जाम, अतिक्रमण हटाने की मांग

रायगढ़। जिले के संजय कॉम्पलेक्स के बाहर सब्जी की कई दुकानें लग रही है। इसे लेकर निगम नेता प्रतिपक्ष ने अब शहर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, शहर का यही विकास किया जा रहा है। श्याम टॉकीज चौक सब्जी पसरे के रूप में नजर आने लगा है।

निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने कहा कि, अपनी निष्क्रियता और कमजोर इच्छाशक्ति के कारण कोई ठोस और स्थायी समाधान करने के बजाया, ऐसे बेतुके निर्णय लेकर शहर की सड़कों पर सब्जी बाजार लगवाने में निगम सरकार को ज्यादा उचित लग रहा है।

उन्होंने यह भी कहा है कि, इस तरह से सब्जी बाजार लगने के कारण उस क्षेत्र में यातायात की समस्या भी हो रही है। सब्जी की दुकानों के कारण मवेशियों का डेरा लगा हुआ है।

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि, श्याम टॉकीज रोड पर सुबह से सब्जी की दुकानें लग जाती है। हांलाकि, जब आसपास की दुकानें धीरे-धीरे खुलते लगती है, तो कई सब्जी व्यवसायी चले जाते हैं, लेकिन सड़क की दूसरे तरफ सुबह से लेकर शाम तक दुकानें चलती है। उन्होंने कहा कि, सड़क पर दुकान लगने से शहर सरकार आपको हर सड़क चौक चौराहों पर आसनी से सब्जी उपलब्ध करवा रही है। उन्हें यातायात समस्या से कोई लेना देना नहीं है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp