CG | Fri, 08 August 2025

No Ad Available

श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया रुद्राभिषेक

04 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 3 views
श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया रुद्राभिषेक
Raipur.� रायपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर में धार्मिक उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार को श्री महावीर गौशाला स्थित शिव मंदिर में अपने परिवार सहित भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन एवं रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और शिव भजनों की गूंज से मंदिर परिसर भक्ति भाव से सराबोर हो गया। श्री अग्रवाल ने शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, घृत और बेलपत्र अर्पित कर विधिवत पूजन किया और भोलेनाथ से प्रदेशवासियों की सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।

— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) August 4, 2025

इस अवसर पर गौ माता का पूजन और सेवा भी की गई। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "गौसेवा और शिवभक्ति दोनों ही लोक और परलोक को संवारने वाली हैं। शिव तत्व और गौमाता, भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा के मूल में हैं।" उन्होंने श्रद्धापूर्वक गौ माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें चारा खिलाया और उनकी आरती उतारी। सांसद ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का विशेष काल होता है, और इस मास के अंतिम सोमवार को किया गया रुद्राभिषेक विशेष फलदायी माना जाता है। उन्होंने आगे कहा, "प्रभु शिव की कृपा से ही जीवन में संतुलन, शांति और ऊर्जा का संचार होता है।

मैं प्रार्थना करता हूं कि भोलेनाथ सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और समस्त नागरिकों को निरोगी जीवन, सुख-समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करें।" पूजन कार्यक्रम में मंदिर समिति, गौशाला प्रबंधन, स्थानीय श्रद्धालु और अग्रवाल समर्थक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और भजन संध्या के साथ हुआ। ॐ नमः शिवाय! गौ माता की जय! के जयघोष के साथ पूरा वातावरण भक्तिरस में डूबा रहा। श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर किया गया यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना का प्रकटन था, बल्कि यह समाज को धर्म, सेवा और संस्कार की प्रेरणा देने वाला संदेश भी लेकर आया।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp