पंडरिया। विधायक भावना बोहरा ने आज पंडरिया के जोरा मंदिर के जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ में जलाभिषेक किया। लोक आस्था के इस पुनीत स्थल पर पूजन-वंदन कर पंडरिया विधानसभा सहित समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
साथ ही ग्रामवासियों से आत्मीय भेंट कर उन्हें सावन के पावन सोमवार की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर तखतपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक धर्मजीत सिंह भी मौजूद रहे।